12वीं बोर्ड के रिजल्ट में त्रुटियों को दुरूस्त करने की कि मांग

board 01 board 02अजमेर। शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर हजारो की संख्या में पहुंचंे छात्र-छात्राओ और उनके अभिभावकों ने बोर्ड प्रशासन के खिलाफ गुस्से की आग उगलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। राजस्थान भर के अनेक ज़िलो से आये विद्यार्थीयो ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2013 की अग्रेंजी विषय की पुर्न जांच कराने की मांग करते हुए बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के अध्यक्ष लोकेश कोठारी के नेतृत्व में बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा गया। लोकेश ने बताया कि किरण बाल भारती स्कूल, सुप्रीम बाल भारती, कमल भारती स्कूल हिंगोनिया जयपुर की वाणिज्य, विज्ञान और कला वर्ग की अंग्रेजी विषय की कॉपिया जानबूझ कर गलत जांची गयी है। जिसमे अधिकतर बच्चों को फेल कर दिया गया, इसलिये बोर्ड अध्यक्ष विद्यार्थीयो की कॉपियों की पूनः जांच कराये और दोषी परिक्षक को कड़ी सजा दें। जिससे विद्यार्थींयो का भविष्य खराब न हो और उन्हें न्याय मिल सके। शुक्रवार को लगभग 300 से अधिक अभिभावक और विद्यार्थी भीषण गर्मी में अपनी फरियाद लेकर बोर्ड कार्यालय पहुंचे लेकिन बोर्ड कार्यालय के गेट पर तैनात गार्डस ने ताला लगाकर उन्हें रोक दिया।

error: Content is protected !!