अजमेर। अखिल भारतीय केमिस्ट संगठन के आव्हान पर सरकार की नाजायज नितियो के विरोध में शुक्रवार को देशभर के मेडिकल स्टोर बंद रहे। अजमेर में ज़िला कैमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव राजेन्द्र भगतानी के नेतृत्व में ऐसोसिऐशन के पदाधिकारी और मेडिकल स्टोर संचालको ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शुक्रवार को रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज़िला कलेक्टर को केन्द्रीय मंत्री श्रीकांत कुमार जैन के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों ने बताया कि चार सूत्रिय मांगो को लेकर हड़ताल की गयी हैं। जिनमें एफडीआई का विरोध भी शामिल है।