अजमेर। कांग्रेस की संदेश यात्रा 11 मई को शाम 7 बजंे सुभाष उद्यान में पहुंचेगी जहां आयोजित जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान, महासचिव मुकुल वासनिक, केन्द्रीय कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट, प्रभारी अरूण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। संदेश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने और सुभाष उद्यान की जनसंभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस के सभी संगठन घर-घर जाकर पीले चावल बांटते हुए नागरिको को आमंत्रित कर रहे है। शुक्रवार को दक्षिण ब्लॉक बी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने कच्ची बस्ती, लोहार बस्ती, पिछडी बस्ती के लोगो केा राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में बता कर सभा में आने का न्यौता दिया।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से बनवाये गये पैम्पलेट का विमोचन प्रभारी सलीम भाटी के द्वारा कर अदालत में आने वाले पक्षकारो, वकिलों और आम नागरिकों को पैम्पलेट और पीले चावल बांटकर 11 मई की शाम सुभाष उद्यान में आने का निमत्रंण दिया गया। विधि प्रकोष्ठ के वैभव जैन, बार अध्यक्ष राजेश टंडन, अधिवक्ता हरिसिंह गुर्जर ने अधिक से अधिक लोगो के सभा में आने की उम्मीद जतायी।