अजमेर। बंगाली कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा गुरूवार को इंडोर स्टेडियम में गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर गुरूदेव की बंग्ला रचनाओ पर आधारित सांस्कृतिक संध्या में बंगाली समाज के छोटे बच्चो और महिलाओं ने गीत, नृत्य और कविता प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। शंपा दत्ता द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका ‘‘स्वदेश’’ का भावपूर्ण मंचन किया गया। कार्यक्रम में प्रियांशी दास, स्मृतिरूपा दत्ता और भानूप्रिया चक्रवर्ती की प्रस्तुतियों को भी सराहा गया। इसके अलावा टैगोर के रचित गीतो से डॉक्टर स्निग्धा, अनामिका कर, रिटा सरकार, सुदींप डे, विश्वास ने गीत, संगीत की प्रस्तुतियों से संमा बांधा।