अन्ना हजारे ने पूजा पुष्कर

anna pushkar 01 anna pushkar 02अजमेर। समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अपने अजमेर प्रवास के दौरान तीर्थ गुरू पुष्कर पहुंचकर विश्व गुरू ब्रह्माजी चरणांे में शीष नवाकर देश को भ्रष्टचारियां से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अन्ना ने कहा कि चुनाव सिर पर हैं देश की पार्टीयां सत्ता के लालच में एक दुसरे पर निशाना साध रही हैं। देश का आम नागरिक भ्रष्टाचार और महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में लोकपाल की लड़ाई सबको साथ मिलकर अपने अंजाम तक पहुंचाना होगा, अन्ना की जनतंत्र यात्रा का पुष्कर में भी जोरदार स्वागत हुआ। ब्रह्मा मंदिर पर स्कूली बच्चों ने अन्ना को तिलक लगाया और माला पहनाई, अन्ना ने बच्चों को परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने की सीख देते हुए भ्रष्टाचार से दुर रहने को कहा।

error: Content is protected !!