17 जोड़ो ने नये जीवन की कि शुरूआत

khatik mahasabha 01 khatik mahasabha 02अजमेर। अखिल भारतीय खटिक महासभा के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोडों ने अपने नये जीवन की शुरूआत की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर, शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पालिका अध्यक्ष मंजु कूर्डीया सहीत अनेक गणमान्य अतिथियों ने नये जोडांे को आर्शिवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले राधाकृष्ण मंदिर से दुल्हों की बिन्दोरी निकाली गई जो कि राजकीय अस्पताल अम्बेडकर सर्किल होते हुए देवनगर रोड़ स्थित खटिक धर्मशाला पहुंची। जहां पर वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष का स्वागत किया गया। तोरण की रस्म के बाद 7 फेरे लेकर नये जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। खटिक महासभा के अध्यक्ष छितरमल टेपण ने बताया के सामूहिक विवाह समय की आवश्यकता है और इससे गरीब लोगों को राहत मिलती है।

error: Content is protected !!