पुष्कर। धार्मिक नगरी पुष्कर में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या के समाधान के लिये शिक्षा राज्यमंत्री ने ठोस कदम उठाये है। इसी कड़ी मंे शनिवार को संतोषी माता की ढाणी में 18 लाख की लागत से बनने वाली टंकी की आधारशीला रखी गई। पीएचईडी के एईएन प्रहलाद पारिक ने जेएनयूआरएम के तहत टंकी का निर्माण कराया जा रहा है और इससे संतोषी माता ढाणी क्षेत्र, मंशा तलाई क्षेत्र, ब्रह्मचौक क्षेत्र और सदर बाजार क्षेत्र को पानी वितरित किया जायेगा। आधारशीला समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री के अलावा पालिका अध्यक्ष मंजु कूर्डिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा सहित कांग्रेस और भाजपा के अनेक पार्षद मौजुद थे।
