अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा 5 जुन को अजमेर आयेगी और आजाद पार्क में भाजपा द्वारा एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया जायेगा। यात्रा ओर आमसभा की तैयारीयों को लेकर संभाग प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण महेश्वरी की सदारत में रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बजरंग मण्डल और पृथ्वीराज मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक वासुदेव देवनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत और यात्रा के अजमेर प्रभारी बाबुसिंह राठौड, राव राजेन्द्र सिंह और ओपी महेन्द्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान संभाग प्रभारी किरण महेश्वरी ने मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं और अग्रिम संगठनों को यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी।
किरण महेश्वरी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है उठो और प्रदेश में भाजपा का राज लाने के लिये जुट जाओ। इसके लिये आपको जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है उसे सकारात्मक लेते हुए साथियांे के सहयोग से मंजिल तक पहुंचाओ ताकि हाथ में लिया गया कार्य सफल हो सके। बैठक में दोनों मण्डलों के बुथ, वार्ड, जिला और प्रदेश स्तर के सभी कार्यकर्ता, मोर्चाें और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद थे।