अजमेर। पृथ्वीराज मार्ग स्थित निम्बार्क कोट मंदिर में गुरूवार को श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में श्री निम्बार्कगोपीजनवल्लभ भगवान का 20वां पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पाटोत्सव के अवसर पर श्री सर्वेश्वर संर्कितन मण्डल के द्वारा ’’एक शाम श्री निम्बार्क गोपीजनवल्लभ भगवान के नाम’’ भजन संध्या में अशोक तोषनिवाल राधे-राधे और उनके मण्डल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से भगवान गोपीजनवल्लभ का गुनगान कर भक्तों को रसापान कराया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्शक रोशनियों से सजाया गया। गुरूवार अलसुबह नगाड़ो और शहनाईयों की मधुर धूनों के बीच भगवान का अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ। श्री राधारानी जी के चरणो के दर्शन के पश्चात ध्वज पूजा और भगवान के विशेष श्रृंगार के दर्शन कराये गये। तत्पश्चार राजभोग आरती का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनो ने भाग लेकर धर्मलाभ कमाया।
