अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचन्द कटारिया के विरूद्व सी.बी.आई द्वारा कांग्रेस के इषारे पर सप्लीमेन्ट्री चार्जषीट दायर करने के विरोध में कल दिनांक 18 मई को राजस्थान बन्द के तहत चूॅकि अजमेर को उर्स के कारण बन्द से मुक्त रखा गया है इसलिये विरोध प्रकट करने हेतु स्थानीय केसरगंज गोल चक्कर वैदिक यंत्रालय के पास से एक विषाल वाहन रेली प्रातः 9.00 बजे जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में निकाली जायेगी । यह वाहन रैली केसरगंज से डिग्गी चौक झूले लाल मदिंर, प्लाजा सिनेमा, पड़ाव, पान दरीबा, क्लाक टावर, स्टेषन रोड़, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल होते हुये बजरंग गढ़ चौराहे पर पहुचेगी । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया जैसे इमानदार एवं निष्ठावान नेता पर उनकी लोकप्रियता तथा भाजपा के बढ़ते जनाधार से बौखलाकर कांग्रेस के इषारे पर जिस प्रकार से सी.बी.आई. ने चार्जषीट दर्ज की उसे लेकर अजमेर में बजरंग गढ़ चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्षन किया जायेगा । जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय पर केसरगंज पहुचने की अपील की है ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930