
अजमेर / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर ने पत्र लिखकर भाजपा की प्रदेशा अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे को धन्यवाद पारित किया है जिन्होंने अजमेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के बैनर पर मेरे द्वारा कल होने वाले राजस्थान बंद से अजमेर शहर को पूर्णतः मुक्त रखा है विगत वर्ष भी महंगाई को लेकर भारत बन्द का भाजपा द्वारा आयोजन किया गया था, परन्तु भाजपा अजमेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा व व्यापारी महासंघ की अपील पर ख्वाजा साहब के बड़े कुल की रस्म को देखते हुऐ बन्द से मुक्त रखा था, इसी तरह इस बार भी जब भाजपा शहर अल्पसंख्यक मोर्चे ने भाजपा शहर और प्रदेश महामंत्री श्री सतीश पूनिया जी के समक्ष जब अपनी यह मांग दोहराई के अजमेर में 18 मई को ख्वाजा साहब के उर्स की 7 तारीख है और लाखों जायरीन आया हुआ है। ऐसे में राजस्थान बन्द के साथ अजमेर को भी बन्द किया गया तो ना केवल ज़ायरीनों को तकलीफ होगी बल्कि व्यापारिक वर्ग भी हताश होगी। इस पर श्री पूनिया ने तुरन्त प्रदेश अध्यक्ष महोदया से फोन पर बात की और प्रदेश अध्यक्ष महोदया श्रीमती वसुंधरा राज ने भी बिना समय गवाऐं फौरन अजमेर को राजस्थान बन्द से मुक्त का निर्णय लिया। जिस कारण अजमेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तथा में स्वंय अजमेर शहर भाजपा का माननीय प्रदेश महामंत्री श्री सतीश पूनिया का और भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूंँ। इन दोनों राजस्थान व भारत बन्द (इस वर्ष व विगत वर्ष) से अजमेर को मुक्त कर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने अपने संवेदनशील होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है। तथा कथनी व करनी के फर्क को अल्पसंख्यक समुदाय को समझाया है।