केकड़ी में बंद का दिखा आंशिक असर

kekri 18-5-2013 01केकड़ी। राजस्थान की पूर्व भाजपा सरकार के गृहमंत्री व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलााबचंद कटारिया को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी बनाये जाने के विरोध में शनिवार को भाजपा द्वारा राजस्थान बंद आहूत किया गया था जिसका आंशिक रूप से असर केकड़ी में भी देखने को मिला। भाजपा द्वारा दो दिन पूर्व ही बंद का आव्हान कर दिया गया था परन्तु बंद का व्यापक असर यहां देखने को नहीं मिला। केकड़ी के बाजार आशिंक रूप से खुले दिखाई दिये,कुछ दुकानें बंद तो कुछ पूर्ण रूप से खुली दिखाई दी। हालांकि बंद को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही बाजारों में घूूम घूम कर दुकाने बंद कराने के प्रयास कर रहे थे परन्तु कार्यकर्ताओं के आगे बढ़ते ही दुकानदारों ने पुन: अपनी दुकानें खोल ली। इसका एक प्रमुख कारण इन दिनों चल रहे शादी समारोह की खरीददारी भी हैं,शादियों का सीजन होने के चलते बाजारों में पूरे दिन रौनक रहती हैं तथा व्यापार भी काफी अ’छा होता हैं ऐसे में एक दिन भी यदि दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखता हैं तो उसे भारी नुकसान पहुंचता हैं इसके चलते ही व्यापारियों का समर्थन भाजपाईयों को कम मिला।

केकड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख मार्गों से जुलुश निकाल कर बाजार बंद करवाते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओंं ने तहसीलदार रजनी माधीवाल को राष्ट्पति के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में भाजपा ने केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की हैं। ज्ञापन में लिखा गया कि केन्द्र सरकार ने दुर्भावनावश सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए अपने मंत्रियो द्वारा किये गये विभिन्न घोटालों की जांच में तो बाधा डाली ही जा रही हैं वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी अब सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा हैं जिसके चलते ही राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया के विरूद्ध 6 वर्ष पुराने मामले में सप्लीमेंट्ी चार्टशीट दाखिल दुर्भावना से ग्रसित होकर उनका नाम जोड़ दिया गया हैं।

अनेक भाजपाई थे गायब – शनिवार को भाजपा द्वारा राजस्थान बंद के आव्हान के बाद केकड़ी बंद कराने का कार्यक्रम पुर्ननियोजित था बावजूद इसके शहर मण्डल के पदाधिकारियों व कुछ बड़े नेताओं को छोड़कर अनेकों भाजपाई प्रदर्शन से गायब दिखे,आखिर संगठन के कार्यक्रमों से भी इन नेताओं की दूरी क्या दर्शाती हैं यह एक बड़ा प्रश्न भाजपा के लिये बना हुआ हैं।

यह थे मौजूद:- प्रदर्शन के दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,भाजपा नेता रामेश्वर बंबोरिया,क्षत्रुघ्न गौतम,भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजेन्द्र विनायका,नगर मण्डल महामंत्री अनिल राठी,पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी,दुर्गालाल लोहार,उपाध्यक्ष श्योजीराम जाट,रामकिशन गूर्जर,सीआर भगवानदžा शर्मा,युवा मोर्चा महामंत्री शंकर लक्षकार,राजराजेश्वर व्यास,व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष मुकेश विजय,मनोज कुमावत,राजेन्द्र चौधरी,मनीष शर्मा,मुकेश लोधा,कपील विजय,श्यामसुंदर शास्त्री,प्रियंक दाधीच,रफीक मंसूरी,विमल,सुरेश चन्द सैन,राजेश कुमार शर्मा,सत्यनारायण माली,महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास सहित अनेकों भाजपाई उपस्थित थे।

इनका कहना हैं –

सरकार ने दुर्भावना से ग्रसित होकर राजस्थान के लोकप्रिय व स’चे नेता गुलाबचन्द कटारिया का नाम सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में जोड़ा हैं जो पूर्ण रूप से राजनैतिक साजिश हैं जिसे भाजपा का कोई कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा,इसी के विरोध में आज राजस्थान बंद करवाया गया हैं जिसमें आमजन का भी भरपूर समर्थन मिला हैं क्यों कि कांग्रेस सरकार से व उसके कार्यकलापों से अब आमजन इतना परेशान हो चुका हैं कि अब बस इंतजार कर रहा हैं चुनावों का जिसमें वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हे सžाा ने बाहर का रास्ता दिखायेगें।

क्षत्रुघ्न गौतम

भाजपा नेता

सीबीआई को केन्द्र सरकार ने खिलोना बना रखा हैं जिसमें जैसे चाबी भरो वैसे ही वह कार्य करती हैं जिसके चलते ही कुछ दिन पूर्व सुर्पीम कोर्ट ने भी सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया था अब भाजपा इस तोते को पिंजरे से बाहर निकाल कर स्वतंत्र करने की मांग करती हैं और बिना किसी दबाव के जांच ऐसेन्सी काम करें ऐसी मांग करती हैं। भाजपा पार्टी व हर एक कार्यकर्ता गुलाब चंद कटारिया के साथ हैं।

रामेश्वर बंबोरिया

भाजपा नेता

कुछ दिनों पूर्व ही देश के सर्वो’च न्यायालय ने टिप्पणी कर देश की सबसे बड़ी जांच एजेन्सी सीबीआई को पिंजरे में कैद तोते की तरह बताया था आज उसी तोते को पिंजरे से बाहर निकालने व उसकी मालिक बनी बेठी केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने के लिये शनिवार को भाजपा ने राजस्थान बंद का आव्हान किया हैं जो पूर्ण रूप से सफल भी रहा हैं। पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फंसाया जा रहा हैं जिसका विरोध भाजपा एक स्वर में करती हैं तथा पूर्ण रूप से कटारिया का समर्थन करती हैं।

अनिल राठी

महामंत्री,भाजपा शहर मण्डल,केकड़ी

आज जिस प्रकार से 6 साल पूर्व के एक मामले में भाजपा के लोकप्रिय नेता गुलाब चंद कटारिया को फंसाने की कोशीश सरकार द्वारा सीबीआई के मार्फत की जा रही हैं वह निंदनीय हैं जिसे भाजपा कार्यकर्ता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस चुनावो से पूर्व ही भाजपा से डरी नजर आ रही हैं जिसके चलते ही उन्होने कटारिया पर बेबुनियाद आरोप सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए लगाये हैं और उन्हे फंसाने की कोशीश की जा रही हैं परन्तु पूरी भाजपा पार्टी इसका विरोध करती हैं।

राजेन्द्र विनायका

जिला मंत्री,भाजपा किसान मोर्चा

पीयूष राठी

error: Content is protected !!