अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा के आगामी 05 जून को अजमेर आगमन पर यात्रा के स्वागत एवं आजाद पार्क में आयोजित होने वाली वसुन्धराजी की सभा की तैयारियों के लिए वार्ड संख्या 47 एवं 53 में बैठकों का आयोजन हुआ।
क्षेत्रीय विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अजमेर के साथ हुआ सौतेला व्यवहार जनता नकार देगी। उन्होंने कहा कि अजमेर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आती है। चेन स्नेचिंग व धोखाधडी कर लूटपाट की आए दिन होने वाली घटनाओं से महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तथा घरों, दुकानों के साथ-साथ मंदिर तक चोरों से सुरक्षित नहीं रह पाए है। अजमेर पुलिस के थानाधिकारी से पुलिस अधीक्षक तक मंथली प्रकरण व भ्रष्टाचार में लिप्त रहे जबकि अजमेरवासी सुरक्षा व न्याय के लिए भटकते रहे। उन्होंने कहा कि गत भाजपा सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन नहीं किये जाने से भी आधे शहर को 24 घण्टे के अन्तराल में पेयजल नहीं मिल पा रहा है साथ ही शहर की पेराफेरी में स्थित अजयसर, खरेखड़ी, हाथीखेड़ा, माकड़वाली, लोहागल आदि गांव बीसलपुर योजना से नहीं जुड़ पाऐ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा अजमेर के साथ की गयी उपेक्षा के चलते गत भाजपा सरकार के समय पेयजल वितरण व्यवस्था सुधार हेतु आतंेड़, चामुण्डा कॉलोनी फायसागर रोड़ तथा विष्णु हिल टाउन में बनायी गयी पानी की टंकियों से आपूर्ति तक प्रारम्भ नहीं हो पायी।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार की चुनावी घोषणाओं के मायाजाल में फंसने वाली नहीं है तथा आगामी विधान सभा चुनावों में अजमेर की उपेक्षा तथा सरकार के नकारापन का करारा जवाब देगी। देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फैंकन के लिए सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर आगमन पर आयोजित की जाने वाली आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनावे।
वार्ड 47 में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा शहर जिला महामंत्री व पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कार्यकर्ताओं से अजमेर की अनदेखी करने वाली कांग्रेस सरकार का सफाया करने के लिए कमर कसने की अपील की साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि वे वार्ड में घर-घर सम्पर्क कर क्षेत्रवासियों से सभा में पहुंचने का आग्रह करे ।
आतेंड़ बगीची में वार्ड 53 की आयोजित बैठक में मण्डल अध्यक्ष आनंदसिंह राजावत, पार्षद दयाल राम सवासिया, अशोक शर्मा, राजू कुमावत, रीतेश शर्मा, रामजी लाल अरोड़ा, रश्मि शर्मा, मदीना बाई, कमला, दामोदर, राजू पंेटर आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
इसी प्रकार कुन्दन नगर स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 47 की बैठक में आनन्दसिंह राजावत, पार्षद जे.के. शर्मा, गोपाल अहीर, नरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सांखला, रामदेव गुर्जर, हुकम चंद, रितेश ढ़लवाल, अनिल आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।