हरीभाउ उपाध्याय नगर में शॉट सर्किट से महिला जिंदा जली

mahila jinda jali 01 mahila jinda jali 02अजमेर। शार्ट सर्किट से लगी आग में हरिभाऊ उपाध्याय नगर के एक मकान में शुक्रवार रात एक महिला जिंदा जल गयी। इस हृदयविदारक घटना के वक्त घर में कोई नही था सिवाय मृतका सुधा गोयल के जो पिछले 2 ढाई साल से लकवे से ग्रसित थी और खुद चलने फिरने में असमर्थ थी। ऐसा माना जा रहा है कि जब कमरे में आग लगी तो सुधा ने शोर मचाया जब तक पड़ोसी कमरे में पहंुचते तब तक विकराल रूप ले चुकी थी, पड़ोसीयों ने पुलिस और फॉयर बिग्रेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फॉयर बिग्रेड भी मौके पर पंहुच गयी। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है, हादसे के वक्त मृतका सुधा के पति रमेश और उनका बेटा घसेटी बाजार में अपनी कपड़ो की दुकान पर थे जबकि एक बेटा मुम्बई में रहता है। पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल में भिजवाया है।

error: Content is protected !!