गैस सिलैण्डरों की अवैद्य रिफलींग का भण्डा फोड

gas 01 gas 02अजमेर। बडे़ पैमाने पर किये जा रहे अवैद्य गैस रिफलींग के कारोबार का रामगंज और आदर्श नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मंे खुलसा हुआ है। मुखबिर की इत्तला पर अंजाम दी गई इस कार्यवाही में पुलिस ने 306 सिलैण्डरों से भरा ट्रेक एक मोटरसाईकिल अवैद्य गेस रिफलींग के कार्याें में प्रयुक्त उपकरण सहित गैस भट्टी और दो व्यवसायिक सिलैण्डर जप्त किये गये। कार्यवाही में ट्रक चालक और उसका खलासी पुलिस के हत्थे चढ़ा जबकि इस अवैद्य गोरख धंधे में लगे हुए दो आरोपी मौके से फरार हो गये। कार्यवाही के दौरान आईओसी नसीराबाद के अधिकारी और जिला रसद कार्यालय के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस कार्यवाही में पुलिस ने नसीराबद आईओसी की पैकिंग सील का रोल भी जप्त किया।

error: Content is protected !!