भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया के विरूद्व कांग्रेस के इषारे पर सी.बी.आई. द्वारा लगभग 6 वर्ष पुराने मामले में सप्लीमेन्ट्री चार्जषीट दायर करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा स्थानीय केसरगंज स्थित वैदिक यंत्रालय के पास से प्रातः 9.00 बजे विषाल वाहन रेली निकाली गयी जो डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, पड़ाव, पान दरीबा, क्लाक टावर, स्टेषन रोड़, गांधी भवन चौराहा, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल होते हुये बजरंग गढ़ चौराहे पर पहुची जहां पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहां कि केन्द्र एवं राज्य की कांग्रेस सरकार ने भाजपा के बढ़ते जनाधार व नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया की लोकप्रियता से बौखला कर देष में फिर से आपातकाल की पुनरावृति की है । भाजपा प्रदेष मंत्री तथा विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहां कि प्रदेष में कांग्रेस के कुषासन के विरूद्व सुराज संकल्प यात्रा को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन तथा जनता द्वारा प्रदेष में सत्ता परिवर्तन के संकेत प्राप्त होने एवं अपने मंत्रियों की भ्रष्ट आचरण पर पर्दा डालने के लिये कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग कर श्री कटारिया जैसे निष्ठावान नेता के विरूद्व यह कार्यवाही की है । विधायक वासुदेव देवनानी ने कहां कि कांग्रेस देष भर में महगांई एवं भ्रष्टाचार की जननी है श्री कटारिया पर लगाये गये झूठे आरोपों के विरूद्व प्रदेष भर में भाजपा कार्यकर्ता आन्दोलित रहेगें । पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा ने कहां कि श्री गुलाबचंद कटारिया का राजनैतिक जीवन निषकंलक रहा है तथा कांग्रेस की यह नीति रही है कि जो भी उनकी नाकामियों को उजागर करेगा उस पर सी.बी.आई की जांच बैठा दी जायेगी भाजपा इसका तीव्र विरोध करेगी । वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहां कि कांग्रेस पार्टी देष में ईस्ट इण्डिया कम्पनी की तरह काम कर रही है भ्रष्ट्राचार हो या महगांई अथवा देष के प्राकतिक सम्पदाओं की लूट हो या फिर एफडीआई का मामला हो कांग्रेस ने देष को यूरोपीय देषों के आगे गिरवी रखने का कार्य किया है तथा राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के बढ़ते प्रभाव से भयभीत होकर कांग्रेस ने सीबीआई का दुरूपयोग किया है ।
सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना,, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य प्रो. बी.पी.सारस्वत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, उपमहापौर अजीतसिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया । संचालन जिला महामंत्री कैलाषचन्द कच्छावा ने किया । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, उपाध्यक्ष संजय खण्डेलवाल,मदनसिंह रावत, सरोज जाटव, सीताराम शर्मा, जयकिषन पारवानी, तुलसी सोनी, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, रमेष सोनी, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष किषनानी,तारा रावत, शरद गोयल, कार्यालय मंत्री रविन्द्र जसोरिया, विनीता जैमन, भारती श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रजापति, वीरेन्द्र वालिया, जयन्ती तिवारी, रमेष मारू, डॉ. कमल कान्त, सीमा गोस्वामी, अमित यादव, जितेन्द्र मित्तल, महेष शर्मा, अमित जैन, सोहन शर्मा, राजेष घाटे, गोपालसिंह चौहान सहित भाजपा एवं अग्रिम संगठनों के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930
भाजपा के राज्यव्यापी बंद के तहत धार्मिक नगरी पुष्कर में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। विशेषकर बाहर से आने वाले यात्रियांे को आवश्यक वस्तुओं के लिये इधर उधर भटकना पडा। बंद को कामयाब बनाने के लिये जहां एक ओर भाजपा की टोलियां सुबह से ही बाजारांे में धुम रही थी। वहीं भीषण गर्मी और ऑफ सीजन ने भी बंद को कामयाबी दिलाने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई।