होकरा गांव में करंट से झुलसी किशोरी

hokra 01 hokra 02पुष्कर। पुष्कर के होकरा गांव में पिछले 3 दिनों से फैल रहे करंट की शिकायत के बाद भी विद्युत महकमें द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने के बाद शुक्रवार रात एक किशोरी के करंट से झुलस जाने पर ग्रामीणों का आक्रोष फुट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए सड़क को बडे़ पत्थरों से अवरूद्ध कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब दो घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच वार्ता चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सीआई विजय सिंह और सरपंच प्रताप सिंह के बीच काफी देर चली बातचीत के बाद पुलिस ने डिस्कोम अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया। मौके पर जाम खुलने के बाद पहुंचे तहसीलदार प्रदीपकुमार चौमाल को सरपंच ने घटना की जानकारी देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं करंट से घायल हुई पूजा को जेएलएन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके हाथ का अंगुठा काटकर जान बचाई।

error: Content is protected !!