अजमेर। अखिल भारतीय रेल्वे इंजीनियर्स महासंघ के आव्हान पर शुक्रवार शाम उत्तर पश्चिम रेल अभियंता संघ के द्वारा जुनियर और सीनीयर सेक्शन इंजीनियर की वेतन विसंगतीयों और ग्रुप बी के दर्जे की मांग को लेकर रेलमंत्री को सोंपे गये 22 सुत्रीय मांगपत्र के समर्थन में केण्डल मार्च निकाला गया। जीसीए चौराहे से हाथों में मोमबत्तीयां लिये सैंकडांे रेल इंजीनियर गांधी भवन पहुंचे जहां गांधीजी की मूर्ति के सामने मोमबत्तीयां लगा दी। महासंघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव जीआर पन्नु ने बताया कि रेल्वे बोर्ड द्वारा एसएसई को ग्रेड वेतन 4800 देने की अनुशंसा करने के बावजुद वित्त मंत्रालय द्वारा मांगे नहीं मानने से इनमें गहरा संतोष है। गांधी भवन पर कैण्डल मार्च के दौरान सभा को जोनल अध्यक्ष प्रवीण यादव, संगठन सचिव जीआर पन्नु और लोको कारखाना अध्यक्ष अंगद सिंह ने भी संबोधित किया।