अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा अजयमेरू महानगर के द्वारा 10 मई से 18 मई तक आयोजित किये गये, 26वंे सिन्धी भाषा और संस्कार शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर निर्मल धाम के स्वामी आतमदास ने अपने आर्शीवचनों में भारतीय सिन्धु सभा द्वारा लगाये गये सिन्धी भाषा और संस्कार शिविर के दौरान कहा कि ऐसे संस्कार शिविरांे से ही परिवारों मंे सुख शान्ति और सनातन संस्कृति का ज्ञान होता है। सभा के मंत्री मोहन तुलसियाणी ने बताया कि प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र और उत्कृष्ट प्रस्तुती देने वाले विद्यार्थीयों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में ईष्टदेव झुलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन कर विद्यार्थीयों ने सिन्धी गीत और भजनों की प्रस्तुती दी। शिविर में सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह दिये गये। इस मौके पर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेशमंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी ने भी अपने विचार प्रकट किये। समापन समारोह में सभा के ईश्वरदास शिवनाणी, हरीष केवलरमाणी, पुष्पा साधवाणी, मोहन तुल्सीयाणी, खेमचन्द नारवानी और दयालदास सेवाणी आदि मौजुद थे।