ख्वाजा साहब के 801वें उर्स मंे रौनक बरकरार

gujrat chadar 01 gujrat chadar 02अजमेर। गरीब नवाज के 801वें उर्स में छोटे कुल की रस्म के बाद भी रौनकें बरकरार हैं। हफ्ते के रोज 7 रजब को हिन्दलवली सरकार के रोजे पर गुजरात की गवर्नर डॉ कमला की जानिब से भेजी गई चादर पेश की गई। उनकी चादर लेकर उनके नुमाइंदे दरगाह शरीफ में हाजिर हुए। गुजरात के गवर्नर की चादर लेकर आये लोगों का दरगाह अंजुमन सैयद जादगान की जानिब से इस्तकबाल किया गया। बाद जियारत सभी लोगों की दस्तारबंदी की गई। इस मौके पर डॉ. कमला का भेजा गया पैगाम भी पढकर सुनाया गया। उन्होंने अपने पैगाम में गरीब नवाज से अपनी अकीदत का इजहार किया। गुजरात की गवर्नर की चारद खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी की वकालत में आस्ताने पाक में पेश की गई। गौरतलब है कि गुजिश्ता कई सालों से उर्स के मौके पर गुजरात के गवर्नर की चादर आ रही है।

error: Content is protected !!