दिल्ली के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की चादरें पेश

dilli chadar 01 dilli chadar 02अजमेर। 7 रजब को दिल्ली के डिप्टी गवर्नर तेजन्द्र खन्ना दिल्ली की वजीरे आला मोहतरमा शीला दिक्षीत दिल्ली के वजीर अरविन्द्र सिंह लवली की जानिब से भेजी गई चादरें भी ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर पेश की गई। ये सभी चादरें दिल्ली उर्स कमेटी के चैयरमेन चौधरी सलाउद्दीन अजमेर लेकर आये। चौधरी सलाउद्दीन ने बडी अकीदत और मोहब्बत के साथ मजार शरीफ पर मखमली चादरें और अकीदत के फूल पेश करने के बाद मुल्क में और दिल्ली में अमनो अमान की दुआएं की। चादर लेकर आये लोेगों का खुद्दाम हजरात और अंजुमन की जानिब से दस्तारबंदी कर इस्तकबाल भी किया गया। उर्स के मौके पर शीला दिक्षीत और तेजन्द्र खन्ना का पैगाम भी पड़ा गया।

error: Content is protected !!