अजमेर। 7 रजब को गरीब नवाज में अकीदत रखने वाले दिलली और फरीदाबाद से आये किन्नरों ने गाजे बाजे और ढोल ताशों के साथ गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की। ये किन्नर अपने सिर पर अकीदत के फूल और मखमली चादर रखकर दरगाह शरीफ पहुंचे। इन्होंने मजारे पाक पर चांदी का कलश भी पेश किया। जिन रास्तों से किन्नरों की चादर गुजरी उन रास्तों पर चादर देखने वालों का हुजुम लग गया। कई मरतबा रास्ते जाम होने की नौबत आई। पुलिस को इंतेजाम संभालने के लिये परेशानी आई। गरीब नवाज के मजार पर चादर पेश करने की खुशी खुदबाखुद बयां हो रही थी। चादर पेश करने की खुशी इन्होंने दरगाह बाजार में रक्स भी किया। चादर पेश करने बाद सभी किन्नरों ने गरीब नवाज के उर्स में शिरकत करने आये जायरीन और अकीदतमंदों की दुआएं कबुल होने और मन्नतों मुरादंे पुरी होने की दुआएं की। गौरतलब है कि गरीब नवाज के उर्स में मुल्क भर से बडी तादाद में किन्नर अजमेर आते हैं।