8 मोबाईल चोर पकडे, 100 से अधिक मोबाईल सहित 21 हजार की नगदी बरामद।

mobile chori 01 mobile chori 02शहंशाह हिन्द के 801वें उर्स में दरगाह थाना पुलिस ने सीओ अनिल सिंह की कयादत मंे एक बडी कार्यवाही करते हुए कानपुर के 8 बदमाशों को पकड़ा। इन बदमाशों से पुलिस ने 21 हजार रू नगद और 100 से ज्यादा मोबाईल फोन बरामद किया हैं। टीम में दरगाह सीआई हनुवंत सिंह भाटी, एएसआई ताज मोहम्मद और सिपाही धर्मेन्द्र सहित अजय कुमार, हबीब खान, मोहन और हेड कांस्टेबल रामकिशन भी थे। गौरतलब है कि इस मरतबा उर्स में दरगाह थाना पुलिस ने मुस्तेदी से काम करते हुए सैंकडों शातिर जेबतराशों और बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की राह दिखाई, साथ ही उनसे बडी तादाद में नगदी और सामान भी बरामद किया। गौरतलब है कि गरीब नवाज के उर्स में लाखों अकीदतमंदों के साथ-साथ सैंकडों बदमाश भी वारदात करने की गरज से अजमेर आते हैं लेकिन पुलिस के मुस्तेदी से ये बदमाश अपने नापाक ईरादों में कायमयाब नहीं हो पा रहे हैं।

error: Content is protected !!