अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों के निमित्त अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 1, 49, 50 एवं ग्रामीण क्षेत्र की बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें 05 जून को आजाद पार्क में आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए बूथ प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मैदारी सौंपी गयी।
क्षेत्रीय विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 4 साल तक जनता की सुध नहीं ली तथा चुनावों के नजदीक आने पर लोकलुभावनी घोषणाऐं कर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर सम्पर्क कर आमजन को कांग्रेस के कुशासन से अवगत कराते हुए भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर आगमन पर आयोजित आम सभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित करे।
शहर जिला महामंत्री एवं पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने यात्रा के निमित नियुक्त बूथ प्रभारी व सह प्रभारीयों से उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजन को अधिक से अधिक संख्या में यात्रा से जोड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार सम्पर्क करने का आग्रह किया।
वार्ड 1 की बैठक में शहर उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, जयकिशन पारवानी, मंडल अध्यक्ष रमेशसोनी, जितेन्द्रचौहान, कल्पना कॉसवा, मुकेश कुमावत, ताराचंद बंजारा, अतुल चौरसिया, धनराज चौधरी, वर्षा वरियानी, नैना वर्मा, हेमा गहलोत, अनीश कपूर, प्रदीप, नवीन आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वार्ड 49 की बैठक में मंडल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावात, रश्मि शमार्, कुन्दनसिंह नरूका, पूनमसांखला, नरेन्द्रसिंह शेखावत, राजूशर्मा, रोशनसिंह, मोहनसिंह सोलंकी, श्यामपंवार, कन्हैयालाल पंवार, राधे, सुदर्शन दगदी, राहुल रावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में जमाल, राजा, मोईन, इब्राहिम, रोहित आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
वार्ड 50 की बैठक में देवीलालजी, कान्ता चौहान, संजय भाटी, अजित मारोठिया, अजित पंवार, रामसिंह, सुरेश चौहान, शैलेन्द्र सतरावला, महेन्द्र जादम, विष्णुसिंह, कैलाश मासीवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार फायसागर रोड़ स्थित गंाव बोराज, हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेखड़ी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सरपंच भंवरसिंह चौहान, रनतसिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य शमशेर सिंह रावत, उपसरपंच रमेश, कल्याणसिंह, भगवान सिंह, देवीसिहं, शंकरसिंह कानाड़ी, बाबूसिंह, रामसिंह, मुरली, नीनू, गंगाराम, सीताराम, शैतानसिंह, कानसिंह, शक्तिसिंह, कमलेश आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।