अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने मेहन्दी खोला माता मंदिर से चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर मूर्तियों के जेवर, छत्र व नकदी चोरी कर ले जाने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए जिला पुलिस अधीक्ष गौरव श्रीवास्तव से दूरभाष पर बात कर इस सम्बंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए चोरों को पकड़ने तथा चोरी किये गये माल की बरामदगी करने की मांग की।
देवनानी सुबह मेहन्दी खोला माता मंदिर पहुंचे तथा मंदिर के पुजारी से मिलकर चोरी की जानकारी प्राप्त की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार की रात चोरी की घटना हुई तथा कल शनिवार की रात भी अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर परिसर में पत्थर फेंके गये जिसकी सूचना पुलिस थाने पर रात्रि डेढ़ बजे की गयी परन्तु पुलिस सुबह पहुंची।
देवनानी ने पुलिस अधीक्षक को मौके से ही फोन कर क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही व ढ़िलाई पर कड़ा एतराज दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंध में आश्वासन दिया कि आज से पुलिस के जवानों की क्षेत्र में गश्त बढ़ायी जाएगी तथा मंदिर परिसर में भी रात्रि में पुलिस के जवान उपस्थित रहेंगे।
देवनानी ने इस सम्बंध में कहा कि अजमेर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। उनके द्वारा विधान सभा के सदन तक अजमेर की कानून व्यवस्था के सुधार का विषय कई बार उठाया जा चुका है, परन्तु कांग्रेस सरकार ने आज तक इस ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। इससे पूर्व भी अजमेर के कई मंदिरों मे चोरी की घटनाऐं हो चुकी है। महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग व लूटपाट की घटनाऐं होती रहती है। उन्होंने कहा कि अजमेर पुलिस का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है।