48 युवक युवतीयों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

nayak samaj 01 nayak samaj 02अजमेर। नायक स्वाभिमान संस्था सामुहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा रविवार को आजाद पार्क में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समाज के 48 युवक युवतीयों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश कड़वा ने बताया कि नायक समाज के उत्थान और समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिये सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अनिता भदेल और भाजपा केप्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने नवविवाहित वर वधुओं को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद प्रदान किया। अतिथियों ने कहा कि आज के दौर में सभी समाजों को सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन करना चाहिए। ऐसे आयोजनों से वधु परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ता और समाज में संबंध भी अच्छे होते हैं। वर वधुओं से 15-15 हजार रू की राशि लेकर उन्हें संस्था द्वारा सोने का टीका, चांदी का पायजेब, बिछिया, मंगलसुत्र सहित घर गृहस्थि के काम आने वाला सामान उपहार स्वरूप दिया गया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में देश भर के अलग- अलग प्रदेशों से आये नायक समाज के 48 युवक युवतीयों ने अपने नये जीवन की शुरूआत की जिसका गवाह पूरा नायक समाज बना।

error: Content is protected !!