हादसों में दो लोगों की अकाल मौत

do mot 01 do mot 02अजमेर। रविवार को दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की अकाल मौत हो गई। पहला वाक्या आदर्श नगर थाना अन्तर्गत ग्राम पालरा का है जहां रहने वाला शंकर रावत कुंए पर मोटर चलाते वक्त कुए में गिर कर मौत का शिकार हुआ। परिजनों द्वारा कोई शकशुबा ना होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया।
वहीं अलवर गेट थाना अन्तर्गत रेल्वे टेªक पर खुदकुशी करने वाले रेल्वे कॉलोनी ईसाई मोहल्ला निवासी कौशल कुमार कोली के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया गया।

error: Content is protected !!