अजमेर। ख्वाजा साहब के 801वंे उर्स में 9 रजब यानी सोमवार को बडे़ कुल की रस्म अदा की जायेगी। सुबह साढे़ 8 बजे से मजार शरीफ में गुस्ल की रस्म शुरू होगी जहां अकीदतमंद गुलाबजल और केवडे़ से कुल के छिंटे देंगे और दरगाह के दालानों की धुलाई की जायेगी। वहीं ख्वाजा साहब में अकीदत रखने वाले मुरीदों को उनकी शान में चादर और फूल पेश करने का सिलसिला बदस्तुर जारी है। एतवार के रोज एमपी के वजीरे आला शिवराज सिंह चौहान की जानिब से भेजी गई अकीदत की चादर एमपी कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष एसके मुदीन ने ख्वाजा साहब की बारगाह में पेश कर मध्यप्रदेश में अमनोअमान उन्नति और भाईचारे की दुआ के साथ दोबारा से भाजपा की सरकार बनने की मन्नत मांगी।
गरीब नवाज में अकीदत रखने वालों में एक बड़ा हिस्सा फकीरांे और कलंदरों का भी है। 8 रजब को मेहरोली से आये हजारों कलंदरों ने करतब दिखाते हुए हिन्दलवली सरकार की शान में फूल चादर और चांदी की सुराहियां पेश की। इन कलंदरांे ने जुलुस की शक्ल में गरीब नवाज की मजार पर हाजरी दी और दुआएं की। कलंदरों का जूलुस जिन रास्तों से गुजरा वहां पर उनको देखने वालों का हुजुम लग गया। पूरे रास्ते ये कलंदर हेरतअंगेज कारनामे और करतब दिखाते नजर आये। इनके करतबों को देख हाजरीन दांतो तले अंगुलिया चबाने पर मजबुर हो गये।
8 रजब को गरीब नवाज में अकीदत रखने वाले मुम्बई के किन्नरों ने गाजे-बाजे और ढोल ताशों के साथ गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की। किन्नर अपने सिर पर अकीदत के फूल और मखमली चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे। जिन रास्तों से किन्नरों की चादर गुजरी उन रास्तों पर चादर को देखने वालों का हुजुम लग गया। कई मरतबा रास्ते जाम होने की नौबत आई। गरीब नवाज के मजार पर चादर पेश करने की खुशी इन किन्नरांे के चेहरों से साफ बयां हो रही थी। चादर पेश करने की खुशी इन्होंने दरगाह बाजार में रक्स भी किया। चादर पेश करने बाद सभी किन्नरों ने गरीब नवाज के उर्स में शिरकत करने आये जायरीन और अकीदतमंदों की दुआएं कबुल होने और मन्नतों मुरादंे पूरी होने की दुआएं की। गौरतलब है कि गरीब नवाज के उर्स में मुल्क भर से बड़ी तादाद में किन्नर अजमेर आते हैं।