अजमेर। रेडक्रॉस सिनीयर सिटीजन सोसायटी ग्रुप 3, आई केयर फाउण्डेशन और एसके सोनी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को रेडक्रॉस सभागार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। हर माह के तीसरे रविवार को रेडक्रॉस भवन में लगने वाले इस शिविर में 210 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. विजयनन्द शर्मा, रमेश भंभानी, महेन्द्र कोठारी, हरीदास गुप्ता, रजनी भार्गव, मनीष गोयल, शिरीष शर्मा, टेक्निशियन पुष्पा राठौड, मुकेश साहु, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. भाटी और बीके साहु के साथ संस्था के कर्नल केडी उपाध्याय, जीवन सिंह चौहान, हिरालाल दरख, सीएम राठी, मेवालाल जादम, जीके व्यास और सरला कनोजिया ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड शुगर, रक्तचाप, मोटापा, ईसीजी, बोनमासडेन्सिटी, जोड प्रत्यारोपण, आंख, नाक, कान, गला और दांतों की जांच और परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/05/redkross-01.jpg)