ब्यावर। चार्ज अधिकारी ( आर्थिक गणना ) एवं आयुक्त नगर परिषद ब्यावर ने आर्थिक गणना-12 में नियुक्त सुपरवाईजरों एवं प्रगणकों को हिदायत दी है कि यदि उन्होंने अपनी उपस्थिति चार्ज कार्यालय नगर परिषद ब्यावर में दर्ज़ नहीं करवाई है और सामग्री प्राप्त नहीं की है तो वे तुरन्त चार्ज कार्यालय में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करलें अन्यथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियेंा को भी लिखा जाएगा।
वार्ड नं. 12, 13 व 14 हेतु फोलोअप शिविर 21 मई को
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012-13 तहत शेष रहे प्रकरणों के निवारण हेतु ब्यावर शहर के वार्ड नं. 12, 13 एवं 14 के नागरिकों के हितार्थ मंगलवार 21 मई को फोलोअप शिविर का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया जाएगा।
देलवाडा एवं सुहावा में पेंशन शिविर
विशेष पेंशन महाभियान के तहत मंगलवार 21 मई को देलवाड़ा व सुहावा में तथा बुधवार 22 मई को नून्द्रीमालदेव व अतीतमण्ड में शिविर लगाकर जरूरतमंद पात्रा ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।
विशेष शिविर दौरान मालपुरा एवं बलाड पंचायत क्षेत्र के करीब 400 ग्रामीणों की पेंशन स्वीकृत
पंचायत समिति जवाजा के ग्राम पंचायत मालपुरा एवं बलाड में सोमवार को विशेष पेंशन महाभियान के तहत शिविर आयोजित कर जरूरतमंद करीब 400 ग्रामीणों केे पेंशन आवेदन पत्र भरवाकर स्वीकृति प्रदान करने की कार्यवाही की गई । मालपुरा में आयोजित शिविर का प्रधान किशन महाराज ने अवलोकन कर संबंधित ग्रामीणों को लाभान्वित कराने पर बल दिया।
विशेष पेंशन महाभियान के तहत सोमवार को आयोजित हुए उक्त शिविर में तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बाबूलाल बागरानी, पंचायत राज विभाग विभाग के प्रदीप गर्ग की टीम तथा मालपुरा में सरपंच नरेन्द्रसिंह व वार्ड मेम्बरों जबकि बलाड में वहां की सरपंच श्रीमती मेणी देवी, समाजसेवी सम्पत सिंह सहित संबंधित वार्ड पंचों ने तत्परता के साथ ग्रामीणों को मौके परही राहत प्रदान करवाई। शिविर मौके पर मालपुरा पंचायत क्षेत्र से 272 जनों के तथा बलाड पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों के करीब 150 पेंशन संबंधी आवेदन पत्र तैयार कराकर तत्संबंधी आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया गया।