राजीव गांधी पुण्य स्मृति पर श्रद्धाजंली
अजमेर / अजमेर के आम कांग्रेसजन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर स्थानीय पंचषील स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दो मिनट का मौन रखा गया इससे पूर्व उपेक्षित पडी राजीव गांधी की प्रतिमा के आस पास कार्यकर्त्ताओं द्वारा साफ सफाई की गई तथा पानी एवं गुलाब जल से धुलाई की गई जमा कचरा हटाया गया तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुध आम कांग्रेसजन द्वारा ही ली गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. बाहेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि देष की संचार क्रान्ति, सूचना प्रोद्यौगिकी की प्रगति राजीव गांधी की ही देन है। पूर्व विद्यायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि राजीव गांधी द्वारा युवाओं को दिषा दी गई। उनकी नीतियों के क्रियान्वयन में सभी सहयोगी बने। डॉ. सुरेष गर्ग ने कहा कि पूर्व में भी इस प्रतिमा व उद्यान की देखभाल होनी चाहिए उपेक्षा दूर करे राजीव गांधी द्वारा है। 74 वां सविधान संषोधन कर स्थानीय निकायों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्वायतता दी है। कार्यक्रम का संचालन गुलाम मुस्तफा पार्षद द्वारा किया गया। गुलाम मुस्तफा ने बताया कि जून महिना राजीव गांधी पखवाडे के रूप में मनाया जायेगा तथा इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं तक जन चेतना तथा पांच साल की बीजेपी की भूमिका पर बूथ स्तर बताया जायेगा।
इस अवसर पर सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें युवा नेता यासिर चिष्ती युवक कांग्रेस के ष्षब्बीर खान छात्र नेता सुनील लारा यूथ क्लब के मेहुल गर्ग युवा नेता लोकेष शर्मा, दीपक पाराषर, पी.आर. राठी. पूर्व लेखा निदेषक महेष ओझा, पार्षद विजय यादव, कुलदीप कपूर, फकरेमोइन, अषोक सुकरिया, रोहित कनोडिया यतीष सतारावला, नरेन्द्रसिंह शेखावत इन्टक अध्यक्ष, एडवोकेट विष्वास तवंर, कांग्रेस प्रवक्ता वैभव जैन, काजी अनवर अली, प्रकाष गदिया, नरेष मुदगल, राजकुमार जैन, वाहिद मोहम्मद, अजीत सिंह छाबडा, कमल गंगवाल, अनुपम शर्मा, कमलेष शर्मा, बन्टी आदि उपस्थित थे।