12वीं कला वर्ग का परिक्षा परिणाम घोषित

rajasthan boar 12th result 02 rajasthan boar 12th result 01राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकेन्डरी कला वर्ग का परिक्षा परिणाम मंगलवार सुबह बोर्ड कार्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने लैपटॉप का बटन दबाकर घोषित किया। नसीम अख्तर ने प्रदेशभर की मैरिट में पहला स्थान पाने वाली जयपुर के रावत पब्लिक सीनियर सैकेन्डरी स्कूल की भारती गौतम को बधाई दी। इसके अलावा उन्होनें मैरिट में पहले तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थीयो को भी आगामी उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।
बोर्ड अध्यक्ष पीसी वर्मा ने बताया कि इस साल परिक्षा के लिए 5 लाख 22 हजार 142 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 5 लाख 9 हजार 430 ने परिक्षा दी। उन्होनें भी कला वर्ग परिक्षा में मैरिट में आने वाले प्रदेश के 18 विद्यार्थीयो को फोन पर उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

error: Content is protected !!