अजमेर। हाल जनता कॉलोनी वैशाली नगर की रहने वाली पीड़िता कंचन साजनानी ने मंगलवार केा ज़िला पुलिस अधिक्षक और अतिरिक्त पुलिस महानिरिक्षक को ज्ञापन देकर महिला पुलिस थाने में उसके मुकदमे की अनुसंधान अधिकारी सुनिता गुर्जर केा हटाकर अन्य उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मंगलवार केा कंचन अपने माता-पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बताया कि 10 फरवरी 2013 को उसने महिला थाने में धारा 498ए/406 में अपने ससुराल पक्ष के 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अनुसंधान अधिकारी ने अभीतक उसका 15 लाख रू का स्त्री धन बरामद नही कराया जबकि आरोपीगण जमानत पर रिहा हो चूके है।