शिव सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

shiv sena jila ikaye gyapan 02 shiv sena jila ikaye gyapan 01अजमेर। शिव सेना ज़िला ईकाई द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर केा ज्ञापन सौंपकर सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा पेश की गयी सप्लीमेन्ट्री चार्जशीट में आर के मार्बल्स के डायरेक्टर विमल पाटनी का नाम डाल कर उन्हें केस में झूठा फसांने कि की गयी साजिश की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी। शिव सेना के संभाग प्रमुख श्याम सुंदर पाराशर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!