पतंजलि योग समिति अजमेर के तत्वावधान में चौरसियावास रोड स्थित ताज पैलेस (कृषि भवन के सामने) पर एक निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 26 मई 2013 से 2 जून 2013 तक प्रातः 5.15 से 6.30 तक किया जा रहा है। इस शिविर में विद्यार्थियों में स्मरण शक्ति एवं व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न रोगांे यथा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, श्वास रोग, रक्त अल्पता, मोटापा, हाइपरटेण्शन, मानसिक अवसाद इत्यादि को दूर करने हेतु प्राणायाम एवं योग आसनांे का अभ्यास कराया जाएगा।
शिविर में हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक स्वतन्त्र शर्मा, कमलेश वर्मा, अर्जुन सिंह, भवानी शंकर शर्मा, सुशांत ओझा, विवेक चण्डक आदि योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
शिविर में सहभागी होने के लिए दूरभाष संख्या 9414328850 पर मनोज अपूर्वा से संपर्क किया जा सकता है।