अजमेर / तारागढ़ स्थित हजरत मीरा सैय्यद हुसैन का उर्स शुक्रवार को शुरू हुआ। उर्स के पहले दिन झंडे का जुलूस निकाला गया। उर्स में भारी संख्या में अकीदतमंद और जायरीन शरीक हुए। पंचायत खुद्दाम सैय्यद जादगान के सचिव सैय्यद अबरार हुसैन ने बताया कि शाम 5 बजे झंडे का जुलूस निकाला गया। जुलूस पीर सैय्यद शाकिर हुसैन की कयादत में निकाला गया। जुलूस हताई चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचा। जुलूस में भारी संख्या में जायरीन शामिल हुए। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाया गया।