साधारण सभा में निलंबन की कार्यवाही को किया निरस्त

court sadharan sabha 02 court sadharan sabha 01अजमेर। शनिवार को ज़िला एंव सत्र न्यायालय में ज़िला बार ऐसोसिऐशन की ओर से आहूत की गयी साधारण सभा में बार अध्यक्ष राजेश टंडन की गैरमौजूदगी में शुक्रवार को निलंबित किये गये चारो बार सदस्यों के निलंबन की कार्यवाही को निरस्त कर दिया गया। साधारण सभा की अध्यक्षता बार उपाध्यक्ष अनूप शर्मा ने की। इस अवसर पर साधारण सभा में तय किया गया कि बार ऐसोसिऐशन के चुनावो के लिए एक निर्धारित संविधान बनाया जो जिससे कोई बार अध्यक्ष अपने कार्यकाल में छेड़छाड़ न करे। बार सचिव चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व में भी चुनावो के लिए तत्कालीन बार अध्यक्षो ने बार के चुनावों और कार्यकाल को लेकर फेर बदल किये, जिससे कई बार विवाद की स्थिति पैदा हुई। साधारण सभा के दौरान वर्तमान बार अध्यक्ष राजेश टंडन सभा से नदारत रहे।

error: Content is protected !!