अजमेर। श्री झूलेलाल सेवा मंडली और भारतीय सिंधु सभा महिला ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में 25 मई से 2 जून तक झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में सिंधी भाषा और संस्कृति कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कार्यशाला का शुभारंभ जतोई दरबार के सेवादार फतनदास ने किया। इस मौके पर सेवा मंडली और महिला ईकाई के कई पदाधिकारी मौजूद थे। शिविर में सुबह 8 बजे से साढे दस बजे तक सिंधी भाषा और सिंधी संस्कृति से समाज के बालक-बालिकाओ को अवगत कराने के लिए नवलराय बच्चाणी, ललित शर्मा, होतचंद मोरयाणी, नानकी मनवाणी, मंजू लालवाणी, द्रौपदी खटवाणी, पुष्पा शिवनाणी, ज्ञानी मोटवानी और हरि चांदवाणी सेवायें दे रहे है। इस अवसर पर प्रकाश जेठरा, धर्मदास मंघाणी, महेन्द्र तीर्थानी, राजेन्द्र लालवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।