अजमेर। संभाग के एक मात्र सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में एक मात्र न्यूरोसर्जनडॉ. बीएस दत्ता का राज्य सरकार द्वारा उदयपुर तबादला कर दिया गया। रविवार को सत्तारूढ कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसजनों ने प्रदेश के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री दुर्रू मियां के नाम पत्र प्रेशित कर डॉ. दत्ता के तबादले को रद्द करने की मांग की। पूर्व शहर उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग ने बताया कि संभाग की आबादी लगभग 40 लाख के आस पास है जहां एक मात्र न्यूरोसर्जनडॉ. बीएस दत्ता कार्यरत है लेकिन राजनैतिक द्वेषतावश दत्ता का तबादला उदयपुर कर दिया गया। यदि डॉ. दत्ता अजमेर से चले जाते है तो यहां ट्रोमा युनिट में आने वाले हेडइंजरी के मरीजों की जान के साथ खेलवाड होगा। लिहाजा डॉ. दत्ता को अजमेर में ही पदस्थापित कर उदयपुर किसी अन्य न्यूरोसर्जनको लगाया जाये।
मनोनीत पार्षद गुलाम मुस्तफा ने बताया कि यदि पत्र प्राप्त होने के 10 दिनांे के बीच स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं किया तो धरने प्रदर्शन को मजबूर होना पडेगा।
आखिर में आम कांग्रेसजन ने छत्तीसगढ में कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं और जवानों की आत्माओं की शान्ति के लिये प्रार्थना की और इस छत्तीसगढ सरकार के खुफिया तंत्र की विफलता बताया। इस मौके पर साकेत गर्ग, अजीत छाबडा, वाहिद हुसैन, भरत यादव, काजी अनवर अली, अयुब खान आदि मौजुद थे।
