अजमेर। नारद जयन्ति की पुर्व संध्या पर विश्व संवाद केन्द्र उदयपुर के अजमेर चेप्टर की ओर से आयोजित संगोष्ठी ”वर्तमान सामाजिक चुनौतियां और पत्रकारिता“ विषय पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। आरपीएससी के सदस्य पीके दशोरा ने कहा कि पत्रकारिता मात्र आजीविका या सुख शान्ति सत्ता हांसिल करने का माध्यम नहीं बल्कि यह एक मिशन है। पत्रकारिता व्यक्ति के मन तक पहुंचकर जागरण और प्रबोधन का साधन है। आज जो अपेक्षा समाज मीडिया से करता है नारद का कर्तव्य और चरित्र पुरी तरह उसके अनुकूल है। वर्तमान में समाज में बढ रही अपराधिक प्रवर्ती परिवारों के विखण्डन को रोकना पत्रकारिता का दायित्व है।