बाइबिल और धार्मिक शिक्षा से जोड़ने के लिये चलाये शिविर

agera gate stith rabsan memoriyal 01 agera gate stith rabsan memoriyal 03अजमेर। आगरा गेट स्थित रॉब्सन मैमोरियल कैथेड्रिल चर्च में बच्चों को बाइबिल और धार्मिक शिक्षा से जोडने के लिये चलाये गये शिविर का शनिवार शाम समापन हो गया। शिविर में क्रिस्टिना सेम्बल, फादर जेके शर्मा, मनीषराव आदि ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में बच्चों को काइबिल की जानकारी के साथ गायन, ड्राइंग पेंटिंग और नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया जिसका प्रदर्शन बच्चों ने समापन समारोह में कर तालियां बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि फादर कोसमोस शेखावत ने बच्चों को पुरूस्कृत करते हुए उनकी होंसला अफजाई की। पाठशाला में 96 बच्चों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!