सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

devnani1अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में आगामी 05 जून को सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर आगमन पर आजाद पार्क में होने वाली विशाल आम सभा को सफल बनाने एवं उसकी तैयारियों के लिए आज वार्ड संख्या 21 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें हुई जिनमें बूथ प्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मैदारी सौंपी गयी ।

बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शहर जिला महामंत्री व पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रदेश से कांग्रेस सरकार के कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने के साथ ही सुराज संकल्प यात्रा के अवसर पर आयोजित आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।
वार्ड 21 की बैठक में मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी, योगेश शर्मा पार्षद, कैलाश सोनी, पुष्पेन्द्र गोड, हरीश ढ़िल्लीवाल, भोजराज जोशी, श्यामजी धूपड़, मुकेश शर्मा, गोपाल विजयवर्गीय, संजय कन्दोई, गिरधारी अग्रवाल, पवन चतुर्वेदी, बाबूलाल, पवन सारस्वत, धर्मीचन्द, शेरूभाई, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!