मारूति वैन में लगी आग, वैन हुई राख में तबदील

arain 27-5-2013 02 arain  27-5-2013 01अंराई । कस्बे में सोमवार सुबह छोटालाम्बा मार्ग पर मारूति वैन में अचानक आग लगने से पूरी तरह जल कर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरंाई निवासी गौरीशंकर सैन अपनी वैन में सवार होकर आकोडिया से अरांई आ रहा था। इस बीच वाईरिंग जलने से गाडी में आग लग गई। गाडी मालिक सहित चालक गाडी छोड दूर जा खडे हुये। गैस कीट होने के कारण गाडी भू भू कर जलती रही। मौके पर पहुंची थाना अरंाई की टीम ने ग्रामीणों को गैस सलैण्डर फटने की आंशका से नजदीक नहीं जानेे दिया। हादसे में जन हानि नहीं होने से गौरीशंकर के परिजनों ने राहत की सांस ली। मौके पर घटें भर जाम लगने से यातायात बाधित रहा।

मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!