नसीराबाद // अजमेर जिले के नसीराबाद शहर में 31 मई को होने वाली सुराज संकल्प यात्रा कार्यक्रम की घोषणा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुरुद्ध खण्डेलवाल ने की । उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 31 मई को दोपहर 1 बजे नसीराबाद के मिशन ग्राउंड में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेगी । खण्डेलवाल ने सुराज संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आह्वान किया । नसीराबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता मंडल महामंत्री योगेश सोनी, अनिल वर्मा,अनिल यादव, सतीश पारचे,पवन पारीक ,अनिल गोयल एवं अन्य कार्यकर्ताऑ द्वारा इस यात्रा में शामिल होने के लिए पीले चावल बांट कर यात्रा में आने का न्योता दिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रो.सावरलाल जाट ने गावो एवं कस्बो का दौरा कर 30 एवं 31 मई को जिले के विभिन्न स्थानों पर आने वाली सुराज संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे का स्वागत कर उन्हें अपना समर्थन देने का आह्वान किया ।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्य के प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी बताया कि अजमेर संभाग में यह यात्रा दो भाग मे पूरी होगी दुसरे भाग में 30 मई को ब्यावर व मसूदा, 31 मई को केकड़ी व नसीराबाद, 1 जून को किशनगढ़, मकराना पहुँचेगी | यात्रा 2 जून को परबतसर, मकराना, 3 जून को लाड़नूं, जायल, नागौर 4 जून को नागौर, खींवसर, मेडता पहुंचेगी। यात्रा 5 जून को पुष्कर से होते हुए अजमेर में संपन्न होगी
प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत में 5-7 प्रतिशत वोटों का ही अंतर होता है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी कार्यकर्ताओं को 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का आह्वान किया था। कार्यकर्ता10 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने के लिए एससी एसटी व असंगठित कर्मचारी आदि को जोड़ने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10 प्रतिशत वोट भाजपा का बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। सोलंकी ने कहा कि हम सुराज संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे पूरा राजस्थान भाजपामय होगा तथा तीन चौथाई बहुमत से भाजपा आएगी ।