अजमेर नगर निगम की लापरवाह कार्यशैली की बानगी बना विशेष पेंशन महाअभियान शिविर का भ्रामक सूचना पट्ट आखिरकार सुधार दिया गया। अजमेर सांसद और केंद्रीय कंपनी मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट का सही पद एक पट्टी चस्पा करके सुधार दिया गया। दैनिक न्याय सबके लिए में सोमवार के अंक में ‘नींद में सोए निगम को नहीं पता पायलट का पदÓ शीर्षक से फोटो सहित समाचार प्रकाशित कर इस गंभीर खामी को उजागर किया था। खबर प्रकाशित होते ही निगम प्रशासन और मेयर की आंखें खुलीं और आनन-फानन में सूचना पट्ट पर लिखा गया सांसद पायलट का पुराना पद बदल दिया गया। हालांकि यह गलती किस स्तर पर हुई इस पर पूरे निगम में खामोशी पसरी रही, कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ कि बोर्ड बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी जिसने इतनी बड़ी चूक कर डाली?
-प्रवेश शर्मा, प्रबंध संपादक, दैनिक न्याय सबके लिए
