अजमेर। उत्तर पश्चिम रेल्वे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि अजमेर रेल्वे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के लिए कोई निःशुल्क वाहन पार्किंग व्यवस्था नही है जबकि एमसीओ, आरएमएस, स्पीड पोस्ट सर्विस और न्यायिक कर्मचारी आदि संस्थाओ ने रेल्वे स्टेशन परिसर में कब्ज़ा करके अपने पार्किंग स्थल बना लिये है। जिन्हें रेल प्रशासन खाली नही करवा पा रहा। इससे रेल कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है और यही कारण है, कि उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने के बाद क्रामिक अनशन पर बैठना पड़ रहा है। मंगलवार को जूबेर अहमद, सुशील बिजावत, ठाकुर दास, गीरिश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय सेठ, राजेन्द्र दुआ, और अमित नायक अनशन पर बैठै। गौतम ने बताया कि ये अनशन समस्या का समाधान नही होने तक जारी रहेगा।