अजमेर। क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनि तरूण सागर जी महाराज दो जून को अजमेर की पावन धरा पर आगमन करेंगे। मुनिश्री को भव्य जूलूस के साथ शाम 5 बजे केसरगंज जैन मंदिर से स्टेशन रोड़, मदार गेट, चुड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए छोटे धडे की नसियंा लाया जायेगा। दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रचार प्रसार मंत्री संदीप बोहरा ने बताया कि जुलूस के लिए 51 स्वागत द्वार सजाये जायेंगें। उन्होनें ने बताया कि इससे पूर्व 2001 में चार्तुमास के दौरान मुनिश्री का सानिध्य अजमेर वासियो को मिला था। कडवे प्रवचन के नाम से विश्वविख्यात मुनिश्री के मार्मिक प्रवचनो की श्रृंखला के माध्यम से मुनिश्री सभी धर्म और जाति के लोगो केा जोड़ने का प्रयास कर रहे है।