अजमेर। भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा मंगलवार को ज़िला प्रमुख को ज्ञापन देकर महिला बाल विकास अधिकारी की हठधर्मिता पर विराम लगाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आ रही समस्याओं को निजात दिलाने की मांग के साथ सात सूत्रिय मांगपत्र सौंपा।
इससे पूर्व संघ के प्रदेश मंत्री भोलानाथ आचार्य के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मियो ने ज़िला परिषद को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाईयां देते हुए ज़िला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा, समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा, ज़िला परिषद सीईओ सीआर मीणा का माला पहनाकर स्वागत किया।