क्रिकेट कोचिंग कैम्प का हुआ उद्घाटन

chandra vardai me cricket kehel neren shahni bhagat  03 chandra vardai me cricket kehel neren shahni bhagat  01अजमेर। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे क्रिकेट कोचिंग कैम्प का उद्घाटन मंगलवार को नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत के द्वारा किया गया। संघ के अध्यक्ष डॉ.वाई.के.खन्ना और छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा ने नरेन शाहनी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाहनी ने चन्द्रवरदाई क्रिकेट स्टेडियम के विकास में कोई कसर नहीं छोडने और युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का वादा किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ वाई.के.खन्ना ने की। इस अवसर पर संयुक्त सचिव जानॅ हॉवर्ड, मोहित मल्हौत्रा, मनमोहन मल्हौत्रा, जलील खान, राधेश्याम बंजारा, मोहम्मद अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कैम्प में 91 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है जिन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर जलील खान, हरचन जटिया, योगेश निर्वाण और मोहम्मद अकरम क्रिकेट के गुर सिखायेगें। कैंप में रोजाना सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रेक्टिस मैच खेले जायेगें और शाम को 5 से 8 क्रिकेट की बारिकियां सिखाई जायेगी।

error: Content is protected !!