जनजागरण कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का मचंन

nukkad natak 02 nukkad natak 01अजमेर। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा केन्द्र की यूपीए सरकार को जड़ से उखाड फेंककर जनता को राहत पहुंचाने केे लिए आयोजित किये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम के दौरान सोमवार शाम महावीर सर्किल पर नुक्कड़ नाटक का मचंन किया गया। प्रदेश संयोजक गोपाल बंजारा ने बताया कि केन्द्र और राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे आकंठ भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और जनविरोधी नीतियों पर नाटक के जरिये प्रहार किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के शहर ज़िला अध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, अरविन्द यादव, सोमरत्न आर्य, शिवशंकर हेड़ा सहित कई भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!